सोमवार, मार्च 01, 2010

आज का दिन है चौदह नवंबर -- सुजान पंडित


आज का दिन है चौदह नवंबर, आज का दिन है बड़ा महान।
आज के दिन ही पैदा हुए हैं, लाल जवाहर जिनका नाम॥

1- बच्चों के थे चाचा नेहरू, भारत माँ के नेक सपूत।
सत्य-अहिंसा के थे पुजारी, सारे विश्व के शांति दूत॥
शीश उठाए जिनके पथ पर, बढ़ता जा रहा हिन्दुस्तान---

2- गीता, बाइबिल, गुरुग्रंथ, कुरआन के थे वे अनुयायी।
मजहब के दीवारों में जिनकी, नीति कभी न सिमट पायी॥
जात-पात का भेद न रखते, ऐसे थे वे एक इन्सान ---

3- गांधी जी के परम उपासक, गांधीवादी के थे चिन्तक।
विश्व-प्रेम की गाथा जग में, फैलाए दे देकर दस्तक॥
नाम अमर रहेगा जब तक, होंगे धरती आसमान ---

प्रकाशित : ८ नवम्बर २००७ - rachanakar.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं: