सोमवार, मार्च 01, 2010

सरगम गीत -- सुजान पंडित

म, से मंदिर, म, से मस्जिद, ग, से गिरजा, गुरुद्वारा।
सात स्वरों में छुपा हुआ है, आपस का भाईचारा॥

१) सा, सिखलाता है सबको, सबका ईश्वर एक है।
रे, कहता है रे मनवा, राम-रहिमन एक है॥
ग, की वाणी है अनमोल, ज्ञान की आंखें अपनी खोल,
म से मंदिर म से मस्जिद ---

२) प, के स्वर में प्यार बसा है, प्यार इबादत प्यार है पूजा।
ध, है सब धर्मों की धरती, नाम अलग है न कोई दूजा॥
नि, का निश्छल निर्झर तानें, कहता जय जय हिन्दुस्तान।
शत् शत् हो तुझको परनाम, शत् शत् तुझको हो परनाम,
म, से मंदिर, म, से मस्जिद ---

प्रकाशित  : २९ सितम्बर २००७ - rachanakar.blogspot.com 

कोई टिप्पणी नहीं: